Posted on 29 Dec, 2016 3:39 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 29, 2016, 15:34 IST
 

मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये 4 राज्य स्तरीय इन्वेस्टमेंट कॉरिडोर्स का विकास तेजी से किया जा रहा है। इनका विकास संबंधित औद्योगिक केन्द्र विकास निगम द्वारा किया जा रहा है। यह कॉरिडोर्स भोपाल-इंदौर, भोपाल-बीना-सागर, जबलपुर-कटनी-सतना-सिंगरौली एवं मुरैना-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना के रूप में विकसित किये जा रहे हैं।

भोपाल-इंदौर इन्वेस्टमेंट कॉरिडोर में स्पेशल एजुकेशन जोन 145 हेक्टेयर में अचारपुरा, इण्डस्ट्रियल पार्क 191 हेक्टेयर बगरौद, जिला भोपाल में, इण्डस्ट्रियल पार्क 52 हेक्टेयर में सरसौदा, जिला देवास में विकसित किए जा रहे हैं। भोपाल-बीना इन्वेस्टमेंट कॉरिडोर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र 50 हेक्टेयर में जम्बार बागरी, जिला विदिशा में तथा मुरैना-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना इन्वेस्टमेंट कॉरिडोर में सीतापुर पहाड़ी पर 106 हेक्टेयर जिला मुरैना में नवीन औद्योगिक क्षेत्र तथा ग्वालियर में रेडीमेड गारमेंट्स पार्क 20 हेक्टेयर में विकसित किया जा रहा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश