Posted on 06 Oct, 2016 8:37 pm

भोपाल : गुरूवार, अक्टूबर 6, 2016, 20:07 IST
 

पन्ना जिले में कंपोजिट लायसेंस के लिये नीलामी में रखे गये हातुपुर डायमण्ड मिनरल ब्लॉक की सफलतम नीलामी 5 अक्टूबर को हुई। यह ब्लॉक देश में नीलाम होने वाला प्रथम हीरा खनिज का ब्लॉक है। हातुपुर डायमण्ड ब्लॉक में 106 करोड़ रुपये मूल्य के हीरा खनिज भण्डार उपलब्ध हैं। यह जानकारी सचिव खनिज साधन श्री मनोहर दुबे ने दी।

यह हीरा ब्लॉक 12 जनवरी, 2015 से प्रभावशील खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं इसके तहत बनाये गये नियमों के अंतर्गत पारदर्शी तरीके से ई-नीलाम किया गया। उच्चतम बोली बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा लगायी गयी। नीलामी में रूंगटा माइन्स लिमिटेड, त्रिवेणी अर्थमूवर्स प्रायवेट लिमिटेड, पुष्पांजलि ट्रेडविन प्रायवेट लिमिटेड एवं बंसल कंस्‍ट्रक्शन वर्क्स प्रायवेट लिमिटेड ने भाग लिया।

खनिज ब्लॉक 133.50 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस ब्लॉक में 106 करोड़ रुपये मूल्य से 22.31 प्रतिशत अधिक बोली प्राप्त हुई। इसके फलस्वरूप उच्चतम बोलीकर्ता इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाले हीरा खनिज की रॉयल्टी के साथ-साथ उसके मूल्य का 22.31 प्रतिशत की राशि रेवेन्यू शेयर के रूप में अतिरिक्त देगा।

इस प्रकार ब्लॉक से हीरा खनिज के उत्खनन के दौरान देय रॉयल्टी कुल 11 करोड़ रुपये एवं रेवेन्यू शेयर के रूप में अतिरिक्त राजस्व लगभग 25 करोड़ भी लीज अवधि के दौरान प्राप्त होना संभावित है।

खनिज ब्लॉक में विस्तृत श्रेणी (जी-3) का पूर्वेक्षण कार्य हुआ है, जिसमें कंपोजिट लायसेंस के तहत उच्चतम बोलीदार को इस क्षेत्र में सबसे पहले पूर्वेक्षण कार्य करना होगा। इसके बाद खनि-पट्टा अधिनियम/नियम के प्रावधानों का पालन करने की शर्त पर ग्रांट दी जायेगी।

नीलामी एम.एस.टी.सी. लिमिटेड द्वारा पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित रूप से की गयी। नीलामी प्रक्रिया में एस.बी.आई. केपिटल मार्केट लिमिटेड, नई दिल्ली को ट्रांजेक्शन एडवाइजर नियुक्त किया गया था।

मध्यप्रदेश राज्य भारत सरकार द्वारा नीलामी के बनाये गये प्रावधानों का पालन करते हुए हीरा ब्लॉक की सफलतम नीलामी का प्रथम राज्य बन गया है। प्रदेश का खनिज विभाग भविष्य में अन्य खनिजों के ब्लॉक नीलाम करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent