प्रदेश में जीएसटी लागू होने के बाद रासायनिक उर्वरकों के मूल्य में कमी
Posted on 18 Jul, 2017 7:08 pm
भोपाल : मंगलवार, जुलाई 18, 2017, 18:41 IST | |
प्रदेश में एक जुलाई, 2017 से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद रासायनिक उर्वरकों के मूल्यों में कमी आई है। रासायनिक उर्वरक डीएपी 10 रूपये 75 पैसे, यूरिया 6 रूपये, एनपीके 12:32:16 रूपये 20, एनपीके 10:26:26 पाँच रूपये, एमओपी 5 रूपये 38 पैसे और सिंगल बोरी फास्फेट के प्रति बोरी मूल्य पर 5 रूपये 14 पैसे की कमी आई है। सहकारी समिति और विपणन संघ को जीएसटी लागू होने के बाद रासायनिक उर्वरकों में कम हुई दरों पर किसानों को बिक्री किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश