Posted on 15 Jun, 2019 1:59 pm

उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा देवास जिले के प्रभारी श्री जीतू पटवारी ने बताया है कि प्रदेश के देवास जिले में सर्वाधिक पात्र किसानों को जय किसान ऋण माफी योजना से लाभान्वित किया गया है। जिले में कुल 2 लाख 27 हजार 718 आवेदन प्राप्त हुए। पहले चरण में 62 हजार 628 पात्र किसानों के लगभग 139.41 करोड़ के फसल ऋण माफ किये गये। श्री पटवारी ने आज देवास में जिला योजना समिति की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई जय किसान ऋण माफी योजना में लाभान्वित 57 हजार 869 कृषकों की सूची क्षेत्रीय सांसद को सौंपी।

मंत्री श्री पटवारी ने बताया कि डिफाल्टर किसानों को भी खाद, बीज और नये ऋण की सुविधा दी जा रही है। जिले में अब तक 69 हजार 516 किसानों को 110.38 करोड़ ऋण वितरण किया जा चुका है। जिले की समितियों के पास 17 हजार 980 मीट्रिक टन खाद और उर्वरक उपलब्ध है। प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित करें कि किसानों को खाद, बीज एवं नया ऋण सुगमता से उपलब्ध हो। यदि कहीं समितियों द्वारा गड़बड़ी की जा रही हो, तो संबंधितों के विरुद्ध जाँच कर कड़ी कार्रवाई भी की जाये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent