Posted on 05 Jun, 2017 7:29 pm

भोपाल : सोमवार, जून 5, 2017, 19:00 IST
 

राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी ने बताया है कि प्रदेश में अब तक 53 हजार 962 क्विंटल से अधिक महुआ फूल की खरीदी हो चुकी है। संग्राहकों को इसके लिये अब तक 16 करोड़ 18 लाख 65 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

श्री कोरी ने बताया कि इस वर्ष राज्य शासन द्वारा महुआ फूल एवं महुआ गुल्ली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये प्रति किलोग्राम और अचार गुठली का न्यूनतम मूल्य 100 रुपये प्रति किलोग्राम किये जाने से संग्राहकों में काफी उत्साह है। संघ द्वारा 60 जिला वनोपज यूनियन के माध्यम से 1189 संग्रहण केन्द्र बनाये जाकर महुआ फूल की खरीदी की जा रही है।

सर्वाधिक महुआ संग्रहण वाले केन्द्रों में 13 हजार 624 क्विंटल उमरिया, 6,131 शहडोल, 4,359 अनूपपुर, 4,150 सिंगरौली, 4,000 सतना, 3,600 दक्षिण शहडोल, 3,290 अलीराजपुर, 1,647 सीधी, 1,158 दक्षिण सागर और 1000 क्विंटल छतरपुर शामिल हैं।

अन्य वनोपजों का समर्थन मूल्य भी निर्धारित

श्री कोरी ने बताया कि अन्य वनोपज की खरीदी का समर्थन मूल्य भी निर्धारित कर संबंधित जिला वनोपज यूनियन को निर्देश दिये गये हैं। इसमें करंज बीज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रुपये, हर्रा 10, कचरिया 20 एवं बाल हर्रा 35 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है। पलाश लाख का समर्थन मूल्य 10 हजार और कुसुम लाख चेरी 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। संग्राहक निर्धारित केन्द्रों पर पहुँचकर इन दरों पर संग्रहीत वनोपजों का विक्रय कर सकते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश