प्रदेश में ई-कामर्स पर प्रवेश कर 6 प्रतिशत एक अक्टूबर से
Posted on 29 Sep, 2016 4:42 pm
भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 29, 2016, 16:10 IST | |
प्रदेश में वाणिज्यिक कर विभाग ने ई-कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग पर खरीदे गये माल पर 6 प्रतिशत की दर से प्रवेश-कर लगाये जाने संबंधी अधिसूचना जारी की है। वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने इस वर्ष के बजट भाषण में ई-कॉमर्स पर प्रवेश कर लगाये जाने संबंधी घोषणा की थी। इसी के पालन में यह अधिसूचना जारी की गयी है। ई-कॉमर्स पर 6 प्रतिशत प्रवेश-कर व्यवस्था एक अक्टूबर, 2016 से लागू हो जायेगी। प्रदेश के व्यापारी संघों ने भी इस संबंध में माँग की थी। राज्य सरकार ने प्रवेश-कर अधिनियम धारा-3 'ब' में संशोधन किया है। प्रवेश-कर संग्रहण का दायित्व संबंधित कोरियर एजेंट और कॉमर्स कम्पनी को सौंपा गया है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश