Posted on 20 Aug, 2017 8:48 pm

भोपाल : रविवार, अगस्त 20, 2017, 19:38 IST
 

प्रदेश में एक जुलाई से 20 अगस्त तक एच1 एन1 के 298 सग्दिध मरीजों का परीक्षण किया गया। इनमें से 280 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 59 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। कल जबलपुर में रीवा जिले के 43 वर्षीय मरीज की मृत्यु के बाद इस अवधि में स्वाइन फ्लू से लोगों की मृत्यु संख्या आठ हो गई है। फिलहाल 18 सग्दिध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज भी स्वाइन फ्लू, डेंगू और चिकनगुनिया प्रकरणों की समीक्षा कर सभी जिलों को अर्लट रहने के निर्देश दिये गये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश