Posted on 05 Jul, 2017 6:02 pm

भोपाल : बुधवार, जुलाई 5, 2017, 17:21 IST
 

 

लोक निर्माण, विघि एवं विघायी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने प्रदेश में विभागीय सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 309 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इससे 1200 किलोमीटर लम्बाई की कुल 369 सड़कों का निर्माण होगा।

जिन सड़कों का निर्माण होगा, उनमें राजधानी, भोपाल की 249 किलोमीटर लंबाई की 70 सड़कों के लिए 55 करोड़ 19 लाख रूपये, इंदौर की 130 किलोमीटर लंबाई की 67 सड़कों के लिए 38 करोड़ 89 लाख रूपये, जबलपुर की 122 किलोमीटर लंबाई की 34 सड़कों के लिए 24 करोड़ 13 लाख रूपये, उज्जैन की 183 किलोमीटर लंबाई की 53 सड़कों के लिए 45 करोड़ 55 लाख रूपये, सागर की 210 लंबाई की 33 सड़कों के लिए 48 करोड़ 40 लाख रूपये, ग्वालियर की 129 किलोमीटर लंबाई की 49 सड़कों के लिए 54 करोड़ 62 लाख रूपये और रीवा की 41 करोड़ 97 लाख रुपये लागत की 171 किलोमीटर लंबाई की 63 सड़कें शामिल हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent