Posted on 26 Apr, 2018 9:58 pm

 

प्रदेश में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के मकसद से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये थे। इन निर्णयों के क्रियान्वयन के बाद 16 अप्रैल को प्रदेश के 10 लाख 21 हजार किसानों के बैंक खातों में 1677 करोड़ की राशि जमा करवाई गयी।

रबी 2016-17 और रबी मार्केटिंग सीजन 2017-18 में गेहूँ का विक्रय कराने वाले 7 लाख 39 हजार किसानों के खातों में 200 रुपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि के रूप में 16 अप्रैल को 1345 करोड़ की राशि जमा करवाई गयी है।

इसी तरह खरीफ सीजन 2017 और खरीफ मार्केटिंग सीजन 2017-18 में धान का विक्रय करने वाले 2 लाख 82 हजार किसानों के बैंक खातों में 332 करोड़ की प्रोत्साहन राशि 200 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर जमा करायी गयी है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश