प्रदेश के सुदूर वनांचलों में निवासरत ग्रामीणों को दी जाएगी दीनदयाल वनांचल सेवा
Posted on 19 Dec, 2016 6:48 pm
भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 19, 2016, 17:14 IST | |
प्रदेश के सुदूर वनांचलों में निवासरत ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं एवं शिशुओं के लिए स्वास्थ्य सेवा को अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। ताकि अधिक से अधिक हितग्राहियों के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखा जा सकें एवं उनको शासन द्वारा दी जाने वाली जनहितकारी योजनाओं तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी भी समय समय पर उपलब्ध कराई जा सके, इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने दीनदयाल वनांचल सेवा का भोपाल में शुभारंभ किया, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को इसकी संयुक्त जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्य वन संरक्षक श्री प्रशांत जाधव ने सुदूर वनांचलों में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को वन विभाग द्वारा सहयोग किया जायेगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वनरक्षकों को विशेषकर महिला वन रक्षकों को प्रशिक्षित कर उनका उन्मुखीकरण किया जायेगा। ताकि प्रशिक्षित महिला वनरक्षक गर्भवती माताओं को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराने में सहयोग प्रदान करें। इसी प्रकार सुदूर वनांचल क्षेत्रों में वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा, इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग महिला विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा । स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वनवासी महिलाओं को हाईरिस्क प्रेगनेंसी की पहचान, संस्थागत प्रसव एवं रेफरल की सेवाएं और मजबूत की जाएंगी। इसी प्रकार प्रशिक्षित वनरक्षक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों में जाने हेतु वनवासी महिलाओं को प्रोत्साहित कर सहयोग प्रदान करेंगें । जिससे शिशु एवं मातृ मृत्यु पर नियंत्रण किया जा सके और असमय होने वाली अनचाही मौतें रोकी जा सकें। इसी प्रकार प्रशिक्षित वनरक्षक मलेरिया एवं वेक्टर जनित रोगों आदि की जानकारी तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में देना सुनिश्चित करेंगें एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग प्रदान करेंगें। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश