Posted on 02 Jun, 2017 5:29 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, जून 2, 2017, 13:11 IST

 

मध्यप्रदेश शासन के अधीनस्थ महाविद्यालयों में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये इच्छुक आवेदक वेबपोर्टल epravesh.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कर सत्र 2017-18 में प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आवेदक विभिन्न पाठ्यक्रम के लिये विश्वविद्यालयों के लिये निर्धारित न्यूनतम अर्हताएँ एवं विस्तृत प्रवेश प्रक्रिया का अवलोकन कर ऑनलाइन पंजीयन शुल्क 100 रुपये का भुगतान कर पंजीयन करवा सकते हैं। आवेदक को पंजीयन के बाद नजदीकी शासकीय महाविद्यालय में दर्ज जानकारी एवं दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन अनिवार्यत: करवाना होगा। सत्यापन करवाने वाले आवेदक ही प्रवेश आवंटन के लिये पात्र होंगे।

आवेदकों की सुविधा के लिये ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के विस्तृत दिशा-निर्देश एवं अन्य वांछित जानकारी जैसे प्रवेश के लिये पात्रता, महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम, सीट संख्या एवं शुल्क इत्यादि epravesh.nic.in एवं highereducation.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक प्रवेश के लिये आवश्यक दस्तावेज जैसे 10+2 अंक-सूची, टी.सी., जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास, अन्य कोई आवश्यक प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि तैयार रखें। आवेदक अपना ऑनलाइन पंजीयन इंटरनेट के माध्यम से स्वयं/इंटरनेट कैफे अथवा महाविद्यालयों में स्थापित सहायता केन्द्रों के माध्यम से करवा सकते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश