प्रदेश के डेढ़ सौ से अधिक गाँव "जलवायु स्मार्ट ग्राम बनेंगे
Posted on 15 Dec, 2016 8:04 pm
भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 15, 2016, 18:43 IST | |
जलवायु परिवर्तन का किसान और खेती पर प्रभाव पर चिंतन के लिये भोपाल में दो-दिवसीय कार्यशाला की गयी, जिसमें करीब 150 से 200 गाँव को 'जलवायु स्मार्ट ग्राम'' बनाने के लिये कार्य-योजना बनायी गयी। आईटीसी मिशन सुनहरा कल और सीजीआईएआर द्वारा आयोजित कार्यशाला में पूर्व मुख्य सचिव श्रीमती निर्मला बुच, प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा, भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. पात्रा, अंतर्राष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान के डॉ. सिक्का सहित मध्यप्रदेश के 6 जिले के 200 किसान, कृषि पर काम कर रहे अग्रणी स्वयंसेवी संस्थान, कृषि वैज्ञानिक भी मौजूद थे। आईटीसी संस्था टिकाऊ खेती, मृदा, जल संरक्षण और आजीविका सृजन के कार्य में पिछले 12 वर्ष से मध्यप्रदेश के 10 जिलों में कार्य कर रही है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश