Posted on 27 Jan, 2017 9:06 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 27, 2017, 18:31 IST

 

प्रदेश में 68वाँ गणतंत्र दिवस सभी जिलों में देशभक्तिपूर्ण माहौल में उत्साह के साथ मनाया गया। नागरिकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

होशंगाबाद- पुलिस परेड ग्राउण्ड में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। समारोह में मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 700 बच्चों ने सामूहिक व्यायाम और पीटी का प्रदर्शन किया। मातृछाया विकलांग विद्यालय के मूक-बधिर बच्चों ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी।

दमोह- जिला मुख्यालय के स्थानीय स्टेडियम में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने नागरिकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

रायसेन- जिला मुख्यालय के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउण्ड पर वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। श्री शेजवार ने नागरिकों को मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। नगर के 6 स्कूल के 700 बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह में 11 विभाग की राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित झाँकियों का प्रदर्शन किया गया।

जबलपुर- रविशंकर शुक्ल स्टेडियम राइट टाउन में गणतंत्र दिवस के गरिमामय कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री भार्गव ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने तिरंगे के 3 रंग वाले गुब्बारे आकाश में छोड़े। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर केन्द्रित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

बुरहानपुर- गणतंत्र दिवस पर महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के बाद बैण्ड की मधुर धुन पर राष्ट्रीय गायन हुआ। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान भी गाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती चिटनिस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। समारोह में राज्य सरकार की योजनाओं पर केन्द्रित झाँकियों का प्रदर्शन किया गया। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग की झाँकी नागरिकों के आकर्षण का केन्द्र रही।

कटनी- जिला मुख्यालय पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री श्री संजय-सत्येंद्र पाठक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने नागरिकों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का गणतंत्र दिवस संदेश पढ़कर सुनाया। दिव्यांग बच्चों ने अपनी कला की प्रस्तुति से नागरिकों का मन मोह लिया। स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया। समारोह में नगर के 16 विद्यालय के करीब 1000 बच्चों ने देशभक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश