प्रदेश के 25 जिलों की शालाओं में बनेंगे 1100 से अधिक शौचालय
Posted on 16 Dec, 2016 7:59 pm
भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 16, 2016, 18:01 IST | |
प्रदेश में 25 जिलों की ऐसी सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं, जहाँ छात्रों की संख्या 200 से अधिक है, में अतिरिक्त शौचालय बनाने के लिये मंजूरी दी गयी है। राज्य के 25 जिलों की शालाओं में 1106 अतिरिक्त शौचालय बनाये जा रहे हैं। इन पर करीब 16 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी। बनाये जा रहे शौचालयों में 314 बालिकाओं के लिये और 792 बालकों के लिये होंगे। मंजूर किये गये शौचालयों को 3 माह की अवधि में गुणवत्ता के साथ तैयार किये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में 25 जिलों की जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर भी अपलोड की है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश