Posted on 29 Jul, 2016 4:55 pm

प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त तक अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश 

भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 29, 2016, 16:48 IST
 

प्रदेश में शैक्षणिक रूप से पिछड़े 201 विकासखण्ड में केन्द्र सरकार के सहयोग से मॉडल स्कूल की स्थापना की गयी है। इन स्कूलों को बेंच मार्क के रूप में विकसित किये जाने की योजना थी। मॉडल स्कूल में कक्षा-9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के अध्ययन की सुविधा रखी गयी है। प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 80 सीट निर्धारित की गयी हैं।

वर्ष 2015-16 से राज्य सरकार द्वारा इन मॉडल स्कूल का संचालन किया जा रहा है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने के कारण मॉडल स्कूल का कक्षा-10 और 12वीं का परीक्षा परिणाम करीब 75 प्रतिशत से ऊपर रहा है। इस शैक्षणिक सत्र में मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों के प्रवेश के संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त ने जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किये हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 30 जुलाई को प्रवर्गवार मेरिट क्रम में परीक्षा सूची जारी की जायेगी। मॉडल स्कूल के प्राचार्य को चयनित छात्रों की सूची 31 अगस्त को स्कूल के सूचना-पटल पर अनिवार्य रूप से लगाये जाने के लिये कहा गया है। चयन-सूची विकासखण्ड कार्यालय में भी चस्पा की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारियों को मॉडल स्कूल की चयन प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूरा किये जाने के लिये कहा गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent