Posted on 29 Jul, 2017 5:48 pm

 

सघन मिशन इन्द्रधनुष में देश के 17 शहर में इंदौर भी शामिल
यूनीसेफ, डब्ल्यू एच ओ सहित विभिन्न विभाग भी करेंगे टीकाकरण में भागीदारी 

 

भोपाल : शनिवार, जुलाई 29, 2017, 16:46 IST
 

सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2017 और जनवरी 2018 में प्रदेश के 13 जिलों के जन्म से 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होगा। केन्द्र शासन द्वारा मिशन में देश के 118 जिलों और 17 शहर का चयन किया गया है। इनमें अलीराजपुर, छतरपुर, झाबुआ, पन्ना, रायसेन, रीवा, सागर, शहडोल, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली और टीकमगढ़ जिला और शहरों में इंदौर शामिल है। यह जानकारी आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-मध्यप्रदेश के मिशन संचालक डॉ. संजय गोयल की अध्यक्षता में हुई स्टेट टास्क फोर्स इम्यूनाइजेशन बैठक में दी गई।

सघन टीकाकरण अभियान अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर और आगामी जनवरी माह की 7 तारीख से आरंभ होकर 7 दिन चलेगा। अभियान में 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। मिशन संचालक ने निर्देश दिये कि अस्पताल में आने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य सुनिश्चित करे।

अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के महिला-बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय विकास, वन, युवा कल्याण एवं खेल, जनसम्पर्क और आयुष विभाग को भी अभियान से जोड़ा गया है। इनके अलावा यूनीसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूएनडीपी, सीएचएआई, रोटरी, आईएमए और आईएपी की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।

लक्ष्य का 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले जिलों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। मिशन की टैग लाइन होगी ' पाँच साल में सात बार, छूटे न टीका एक भी बार'। बैठक में संबंधित विभागों और संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश