Posted on 23 Dec, 2016 7:53 pm

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 23, 2016, 19:39 IST
 

प्रदेश में गुणवत्तायुक्त व्यवस्थित संचालन और उच्च-स्तरीय सुविधाओं के लिये 10 सरकारी बालिका छात्रावास और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को प्रतिष्ठित आईएसओ-9001 सर्टिफिकेट मिला है। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने इस उपलब्धि के लिये सभी को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि इस उपलब्धि से स्कूल शिक्षा विभाग की अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्रावासों में 8 सीहोर जिले के और 2 हरदा जिले के हैं। सीहोर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कोठरी, बरखेड़ा हसन और सेमली जदीद एवं बालिका छात्रावास जमोनिया टैंक, सिद्धीकगंज, रेहटी, लाड़कुई एवं वीरपुर डेम हैं। हरदा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ग्राम चाटवा एवं बालिका छात्रावास हरदा को भी आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है।

इन छात्रावासों को आईएसओ सर्टिफिकेट 9001:2015 गुणवत्तायुक्त तरीके से बालिकाओं को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन देने, सुरक्षित छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाने, बालिकाओं को प्रोत्साहन एवं सहायता प्रदान कर उन्हें शिक्षित करने, उनकी शैक्षिक तथा सह-शैक्षिक प्रतिभाओं को उभारने और राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के लिये जो कल्याणकारी योजनाएँ चलायी जा रही हैं, उनकी पहुँच सुलभ बनाने के लिये यह सर्टिफिकेट दिया गया है। प्रदेश में वंचित वर्ग की शाला-त्यागी एवं अप्रवेशी बालिकाओं को उनकी प्रारंभिक स्तर की शिक्षा पूरी करने और उन्हें आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेश में कस्तूरबा बालिका विद्यालय और बालिका छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के तहत 500 छात्रावास एवं विद्यालयों में 50 हजार से अधिक बालिकाएँ पढ़ाई कर रही हैं।

राज्य शिक्षा केन्द्र की आयुक्त एवं सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले सभी छात्रावास के अधीक्षक, सहयोगी स्टाफ तथा बालिकाओं को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent