Posted on 26 Oct, 2016 6:07 pm

भोपाल : बुधवार, अक्टूबर 26, 2016, 17:05 IST
 

भारत शासन के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रदेश के 10 आयुर्वेद, 2 होम्योपैथी, 2 प्राकृतिक चिकित्सा तथा 3 यूनानी महाविद्यालय को मान्यता दी गई है। इसमें शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल तथा भोपाल के निजी मानसरोवर आयुर्वेद महाविद्यालय और वीणावादिनी आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल और शुभदीप आयुर्वेद महाविद्यालय को मान्यता प्राप्त हुई है।

भोपाल के शासकीय स्वशासी होम्योपैथी महाविद्यालय तथा अनुश्री होम्योपैथी महाविद्यालय जबलपुर, संत हिरदाराम प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल तथा प्रिया पीताम्बरा प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल को मान्यता मिली है।

शासकीय यूनानी महाविद्यालय भोपाल, अल-फारुखी यूनानी महाविद्यालय इंदौर तथा हकीम अब्दुल हमीद यूनानी महाविद्यालय देवास को मान्यता दी गई है।

उल्लेखनीय है कि विभिन्न महाविद्यालयों में 18 से 29 अक्टूबर तक काउंसिंलिग प्रक्रिया जारी है। भारत शासन, आयुष मंत्रालय द्वारा य‍दि प्रवेश के लिए कटऑफ तिथि में वृद्धि की जाती है तो आगामी चरणों की कांउसिंलिग में मान्यता के लिए लंबित आयुष महाविद्यालयों को मान्यता प्राप्त हो जाने पर उन्हें प्रवेश कांउसिंलिग में शामिल किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent