Posted on 11 Jul, 2016 9:57 pm

उद्यानिकी, खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) और वन राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उद्यानिकी की 275 नर्सरी को शीघ्र ही सुधारा जाये। किसानों को इन नर्सरियों से ही सभी प्रकार के फलदार, फूल, सब्जी के बीज उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को बगीचा लगवाने के लिये फेंसिंग, ड्रिप, स्प्रिंकलर पर अनुदान उपलब्ध करवाया जाये।

250 उद्यान विस्तार अधिकारी की भर्ती होगी

राज्य मंत्री श्री मीणा ने एम.पी एग्रो के जरिये किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर देने की प्रक्रिया में गति लाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिलों में प्रभारी व्यवस्था को समाप्त करने के लिये अक्टूबर माह तक 250 ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों की भर्ती की जायेगी। साथ ही पदोन्नति की प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी। उन्होंने विभागीय बजट को समय-सीमा में खर्च करने के निर्देश दिये, जिससे अगला बजट आवंटन शीघ्र हो सके। उन्होंने प्याज के भण्डारण के लिये 50 प्रतिशत अनुदान पर भण्डार-गृह बनाने को भी कहा। श्री मीणा ने कहा कि उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे किसान इसका लाभ उठा सकें। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent