प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ स्केटिंग-रिंग बनेगा भोपाल में
Posted on 05 Dec, 2016 7:24 pm
भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 5, 2016, 18:31 IST | |
भोपाल में प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ स्केटिंग-रिंग बनेगा। इसके लिये एक करोड़ 58 लाख 48 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह जानकारी लिंक रोड-3 के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में स्केटिंग-रिंग के भूमि-पूजन समारोह में दी। पार्क में 237 मीटर लम्बाई एवं 6 मीटर चौड़ाई की स्केटिंग-रिंग और 188 मीटर लम्बाई एवं 23.25 मीटर चौड़ाई का स्केटिंग कोर्ट और दर्शक दीर्घा के लिये पवेलियन निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही 50 लाख की लागत से साढ़े चार किलोमीटर लम्बे माउंटेन साइकिल ट्रेक का विकास, पेबर ब्लॉक और सैलानियों के लिये बेंच लगाने तथा लॉन का विकास किया जायेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि शहर के लिये यह बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि हर मोहल्ले में कोई न कोई खेल मैदान बनाया जाना चाहिये। श्री गुप्ता ने स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने अंशित भटनागर, सारांश त्रिपाठी, कोमलदीप कौर, शिखा नायर, अमृतपाल सिंह, दिव्यांश कुमार, तनमय सिन्हा, वर्तिका त्यागी, विद्युत मिश्रा, सूर्यांश गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, अलसबख्श, शंख गोयल, अक्षय शर्मा, गौतम शर्मा, पर्व महेश्वरी, आदित्य खरे, अर्श दत्ता, अजन्मेय श्रीवास्तव, रुद्राक्ष दुबे, ऋषभ नेमा, सार्थक जैन, आर्यन, क्रिश शिवहरे, जान्हवी, अक्षत और भरत आनंद सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश