Posted on 30 Jan, 2017 9:23 pm

 

मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की अध्यक्षता में माटी कला बोर्ड प्रबंधकारिणी की बैठक  

 

भोपाल : सोमवार, जनवरी 30, 2017, 18:32 IST

 

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने माटी कला बोर्ड को प्रदेश के प्रत्येक जिले में मिट्टी का काम करने वाले कम से कम 2 कलाकार को माटी कला शिल्प का प्रशिक्षण देने को कहा है। श्री आर्य ने यह निर्देश आज बोर्ड की प्रबंधकारिणी सभा की बैठक में दिया। विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती वीरा राणा, हाथकरघा आयुक्त श्रीमती जी.वी. रश्मि और बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी.पी. शर्मा मौजूद थे।

श्री आर्य ने कहा कि बोर्ड इस वित्त वर्ष के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करे। जो जिले पीछे हैं, उनकी निगरानी कर उन्हें भी लक्ष्य पूर्ति के लिये प्रेरित करें। श्री आर्य ने कहा कि हर साल मई और जनवरी में बोर्ड की समीक्षा होगी। बैठक में बताया गया कि भोपाल के निकट आदमपुर छावनी में साढ़े 12 एकड़ भूमि पर माटी कला प्रशिक्षण-सह-सामान्य सुविधा-केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। केन्द्र में प्रदेश के माटी उद्यमियों को राष्ट्रीय-स्तर के प्रशिक्षकों से उन्नत और नवीन तकनीक के उत्पादों का प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश