Posted on 29 Jun, 2017 8:24 pm

भोपाल : गुरूवार, जून 29, 2017, 20:12 IST
 

प्रदेश में किसानों से 5 जून से 8 रूपये प्रति किलो की दर पर प्याज का उपार्जन किया जा रहा है। किसानों को प्याज बेचने में असुविधा न हो इसके लिये कृषि उत्पादन आयुक्त ने 23 जिलों के कलेक्टर्स को 30 जून तक प्याज बिक्री करने के इच्छुक किसानों को टोकन वितरण किये जाने के निर्देश दिये हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त ने खरीदी के पहले किसानों द्वारा दिये जाने वाले घोषणा-पत्र का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन उद्यानिकी विभाग से उत्पादकता के आधार पर करने के लिये भी कहा है।

जिन कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये गये हैं उनमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, हरदा, इंदौर, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर, सागर, टीकमगढ़, शिवपुरी और रीवा जिले के कलेक्टर शामिल हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent