Posted on 08 Mar, 2017 5:00 pm

 

भोपाल : बुधवार, मार्च 8, 2017, 16:43 IST

 

वर्ष 2016-17 में एनआईसी भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र, छात्राओं की छात्रवृत्ति स्वीकृति आदेश जारी होने के उपरांत शासकीय एवं अशासकीय समस्त संस्था प्रमुखों को छात्रवृत्ति पोर्टल में ही उपस्थिति दर्ज करने के बाद ही स्वीकृत आदेशों का वितरण आदेश जारी होगा एवं कोषालय में तभी देयक स्वीकार होंगे। अधिकांशतः संस्था प्रमुखों द्वारा छात्र स्वीकृति आदेश जारी करने के बाद भी अभी तक पोर्टल में छात्रों की उपस्थिति दर्ज न करने के कारण देयक कोषालय में प्रस्तुत नहीं हो सके हैं ।

प्राचार्य शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों से कहा गया है कि पोर्टल में छात्रों की उपस्थिति फीड करें एवं लॉक करें ताकि देयक कोषालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा सके। समय पर उपस्थिति फीड न होने के कारण छात्रवृत्ति का देयक कोषालय में प्रस्तुत न होने के लिये संस्था प्रमुख पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश