Posted on 17 Jul, 2016 8:10 pm

भोपाल : रविवार, जुलाई 17, 2016, 19:12 IST
 

पेंच टाइगर रिजर्व में तकरीबन 4 साल की आयु वाले एक बाघ का शव मिला है। कर्माझिरी परिक्षेत्र के सतोशा बीट में पाये गये युवा बाघ के शव की प्राथमिक जाँच में मृत्यु दूसरे बाघ के हमले से होना प्रतीत हो रही है। बाघ की छाती में गहरा घाव है, बाँयीं ओर की पसली टूटी हुई है और बाघ पंजों के हमले के निशान हैं। मृत्यु का मुख्य कारण श्वसन तंत्र का काम बंद करना पाया गया है।

क्षेत्र संचालक श्री शुभरंजन सेन का कहना है कि जिस स्थान पर बाघ का शव पाया गया है, वहीं पास में एक बाघ-बाघिन भी 3-4 दिन से देखे जा रहे हैं। क्षेत्रीय वर्चस्व की लड़ाई में संभवत: उसी बाघ द्वारा हमला किया गया है। यह बाघ हाल ही में अपने 3 भाई-बहनों और माँ से अलग हुआ था। पार्क प्रबंधन के केमरे में दिसम्बर, 2015 में यह बाघ अपने भाई-बहनों के साथ ट्रेप हुआ था।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश