पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. भाई महावीर को राजभवन में दी श्रद्धांजलि
Posted on 05 Dec, 2016 2:56 pm
भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 5, 2016, 14:00 IST | |
पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. भाई महावीर को आज राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री अजय तिर्की ने कहा कि पूर्व राज्यपाल डॉ. भाई महावीर सादा जीवन और सरल स्वभाव के महान व्यक्ति थे। संवैधानिक पद पर रहते हुए उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये। इस अवसर पर राजभवन सचिवालय, सुरक्षा तथा अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वर्गीय डॉ. भाई महावीर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश