Posted on 24 Oct, 2016 7:45 pm

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 24, 2016, 18:16 IST
 

पूरा दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र एक माह में फ्री वाई-फाई जोन बन जायेगा। राजस्व, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात न्यू मार्केट को फ्री वाई-फाई जोन के रूप में लोकार्पित करते हुए कही। बुधवार से 45 बंगला क्षेत्र भी फ्री वाई-फाई जोन हो जायेगा।

न्यू मार्केट ऊषा टेक सॉल्यूशन और न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सहयोग एवं मेनिट के प्रोफेसर श्री कृष्णकांत राय के तकनीकी सहयोग से फ्री वाई-फाई जोन बना है।

न्यू मार्केट बने एयर-कण्डीशन

श्री गुप्ता ने कहा कि पूरे न्यू मार्केट को एयर-कण्डीशन बनाने पर विचार होना चाहिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ज्ञान और सुविधाओं का विस्फोट हो रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि फ्री वाई-फाई जोन बनने से ग्राहक वस्तुओं की मूल कीमत के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent