Posted on 09 May, 2017 9:26 pm

 

49 औद्योगिक इकाइयों में 4,187 करोड़ का पूँजी निवेश 

 

भोपाल : मंगलवार, मई 9, 2017, 14:26 IST
 

 

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा इंदौर के पास पीथमपुर में 1113 हेक्टेयर भूमि पर मल्टी प्रोडेक्ट एस.ई.जेड. विकसित किया गया है। एस.ई.जेड. में 49 औद्योगिक इकाइयों में 4,187 करोड़ का पूँजी निवेश हुआ है। इन इकाइयों के जरिये करीब 18 हजार 500 व्यक्तियों को रोजगार मिला हुआ है।

एस.ई.जेड. में स्थापित औद्योगक इकाइयों को प्रदेश के विभिन्न कानूनों के अन्तर्गत लगने वाले करों, शुल्कों एवं उपकरों में छूट दी गई है। औद्योगिक इकाइयों के तेजी से विकास के लिये सिंगल एजेंसी क्लीयरेंस प्रणाली को लागू किया गया है। एस.ई.जेड. के लिये औद्योगिक केन्द्र विकास निगम इंदौर को विकासकर्ता नियुक्त किया गया है। एस.ई.जेड. में विकास आयुक्त तथा कस्टम कार्यालय स्थापित किये गये हैं। इस क्षेत्र में बिजली की सप्लाई के लिये राज्य शासन ने एकेव्हीएन इंदौर को डिस्ट्रीब्यूशन लायसेंसी घोषित किया है। एनटीपीसी द्वारा एस.ई.जेड. में 18 मेगावाट बिजली का आवंटन किया गया है। विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र पीथमपुर में आंतरिक विद्युतिकरण एलटी/एचटी लाईन एवं विशेष प्रक्षेत्र पीथमपुर में निगम द्वारा विद्युत वितरण कम्पनी के रूप में कार्य संपादित किया जा रहा है जिसमें विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र में अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की तुलना में सस्ती एवं सतत विद्युत 3.33 रुपये प्रति यूनिट एच. टी. कनेक्शन सप्लाई की जा रही है। सम्पूर्ण नेटवर्क एवं ट्रांसफार्मरों का संचालन एवं संधारण एवं रेग्युलेटरी कम्पाइसेस मेसर्स पी.टी.सी. इंडिया नई दिल्ली द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है। वर्तमान में 132 केव्ही उपकेन्द्र पीथमपुर एस.ई.जेड. फेस-2 में मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा डिपाजिट कार्य में सफलता से टेस्ट परीक्षण कर पूर्ण कर लिया गया है। इससे भविष्य में स्थापित होने वाले अन्य उद्योगों सहित विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र के समस्त उद्योगों को निर्बाध विद्युत प्रदाय होती रहेगी।

डायमंड पार्क रंगवासा

इंदौर के राऊ-पीथमपुर मार्ग पर करीब 124 हेक्टेयर भूमि पर डायमंड पार्क विकसित किया जा रहा है। डायमंड पार्क में सामान्य औद्योगिक क्षेत्र, वाणिज्यिक एवं रहवासी क्षेत्र विकास की विस्तृत परियोजना तैयार करने के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश