Posted on 02 Aug, 2018 3:27 pm

 

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों के संधारण एवं निगरानी के लिए मध्यप्रदेश में विकसित किए गए 'ई-मार्ग' सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल देश के अन्य राज्य भी करेंगे। इसके लिए 3 अगस्त 2018 को प्रातः 9:30 बजे से होटल मैरियट कोटयार्ड में नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। यह कॉन्फ्रेंस ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के एन. आई. आर. डी.ए द्वारा आयोजित की जा रही है।

कान्फ्रेंस में 29 राज्यों के सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, इंजीनियरिंग इन चीफ, और चीफ इंजीनियर भाग लेंगे। कान्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली मध्यप्रदेश एनआईसी भोपाल के सीनियर टेक्नीकल डायरेक्टर श्री विवेक चितले और उनकी टीम प्रजेन्टेशन देगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश