पीएचई ने कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के लिये अपनाया तकनीकी नवाचार
Posted on 21 Aug, 2017 3:26 pm
भोपाल : सोमवार, अगस्त 21, 2017, 12:53 IST | |
नवाचारों के जरिये विकास का मार्ग प्रशस्त करने की पहल मध्यप्रदेश में दिनों-दिन सफल होती दिख रही है। भारत सरकार और राज्य सरकार ने भी समय-समय पर नवाचारों के महत्व को प्रतिपादित किया है। सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग ने भी अपने तकनीकी कार्यों में पारदर्शिता एवं गति लाने के लिये अनेक नवाचारों को अपनाया है। पीएचई द्वारा किये जाने वाले सभी कार्य की निविदाएँ अब ऑनलाइन आमंत्रित की जा रही हैं। सभी निविदाओं के लिये निविदा प्रपत्र की लागत भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से प्राप्त की जा रही है। निविदाओं को ऑनलाइन देखने के बाद निविदाकर्ता अपनी निविदा को ऑनलाइन प्रस्तुत कर रहे हैं। परिणाम-स्वरूप निविदाएँ ऑनलाइन ही खोली जा रही हैं। पीएचई के इस पारदर्शी तकनीकी नवाचार से निविदाकारों को कहीं से भी निविदा में भाग लेने की स्वतंत्रता दी गयी है। अब विभाग के कार्यों में शीघ्रता और गुणवत्ता का समावेश होने लगा है। निविदा की दरें भी प्रतिस्पर्धा ज्यादा होने से औचित्यपूर्ण होने लगी हैं। तकनीकी नवाचार के साथ ही पीएचई ने विधानसभा प्रश्नोत्तर की कार्यवाही को भी ऑनलाइन करना प्रारंभ कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा लाभ विधानसभा सदस्यों को मिल रहा है। इस नवाचार से मैदानी कार्यालयों से उत्तर प्राप्त करने और वरिष्ठ कार्यालयों को भेजने की सम्पूर्ण प्रक्रिया में समय एवं शासकीय धन की बचत हुई है। इस प्रकार विभाग द्वारा किया गया तकनीकी नवाचार शासकीय कार्यवाही में पारदर्शिता लाने में सफल हो रहा है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश