पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव करेंगी श्योपुर में दीनदयाल रसोई का शुभारंभ
Posted on 06 Apr, 2017 5:15 pm
भोपाल : गुरूवार, अप्रैल 6, 2017, 16:48 IST |
|
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव श्योपुर में दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ करेंगी। श्रीमती यादव 8 अप्रैल को श्योपुर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर रोगी कल्याण समिति तथा कृषि महोत्सव की सलाहकार समिति की बैठक भी लेंगी। श्रीमती यादव दोपहर को ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करेंगी। इसके बाद वे लोक स्वास्थ्य तथा अदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा करेंगी। शाम को श्रीमती यादव छतरपुर के लिए रवाना होंगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश