Posted on 14 Apr, 2017 7:01 pm

भोपाल : शुक्रवार, अप्रैल 14, 2017, 18:59 IST
 

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये नि:शुल्क 'रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना 2017-18'' के लिये प्रशिक्षणदाता संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। योजना में चयनित संस्थानों को प्रशिक्षण संचालित करने के लिये राज्य शासन द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जायेगा।

अनुदान के लिये प्रशिक्षण संस्था का पंजीयन सोसायटी/ट्रस्ट/भागीदारी फर्म अथवा प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के रूप में होना अनिवार्य होगा। उच्च सफलता दर प्रदर्शित करने वाले अथवा प्लेसमेंट उपलब्ध करवाने वाली संस्थाओं को वरीयता दी जायेगी। प्रशिक्षण संस्थानों का चयन विभाग द्वारा गठित चयन समिति द्वारा 2 वर्ष के लिये किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव/सचिव पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण होंगे। आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के नामांकित प्रतिनिधि, संचालक राज्य-स्तरीय एवं प्रशिक्षण केन्द्र पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण तथा वरिष्ठ लेखा अधिकारी चयन समिति के सदस्य होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश