Posted on 04 Sep, 2017 5:22 pm

भोपाल : सोमवार, सितम्बर 4, 2017
 

राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह इस वर्ष 5 सितम्बर को भोपाल के मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल टी.टी. नगर में प्रात: 11 बजे होगा। समारोह में पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त 13 शिक्षकों को भी मुख्यमंत्री श्री चौहान सम्मानित करेंगे। राज्य-स्तरीय सम्मान समारोह में 51 जिलों के 43 चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, आदिम-जाति कल्याण एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री श्री लाल सिंह आर्य शामिल होंगे।

समारोह में पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मान-स्वरूप 5-5 हजार रुपये की राशि, शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। इस वर्ष राज्य-स्तरीय सम्मान से सम्मानित किये जा रहे शिक्षकों को सम्मान-स्वरूप 25-25 हजार रुपये की राशि, शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक होंगे सम्मानित

समारोह में पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त 13 शिक्षकों को भी मुख्यमंत्री श्री चौहान सम्मानित करेंगे, उनमें सर्वश्री अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, सहायक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय कोतमा, सोहागपुर, जिला शहडोलय, रामनरेश सिंह, शिक्षक, कन्या उ.मा. विद्यालय, सोहागपुर, जिला होशंगाबाद, प्रवीण कुमार सोनकिया, उच्च श्रेणी शिक्षक, नवीन माध्यमिक शाला, नरिया, शाहपुर, जिला डिण्डोरी, श्रीमती सुधा दुबे, सहायक शिक्षक, माध्यमिक शाला कस्तूरबा, नार्थ टी.टी. नगर, भोपाल, श्रीमती संध्या विश्वकर्मा, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक शाला, बरईया, चिखली, जिला छिन्दवाड़ा, रामप्रसाद सेन, माध्यमिक विद्यालय, नाई सरई, अशोकनगर, श्रीमती देवकी नायक, शिक्षक, माध्यमिक शाला सदर नम्बर-1, सागर, कमलेश शर्मा, प्रधानाध्यापक, माध्यमिक शाला कोतमी, शाहपुर, जिला बैतूल, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता, उत्कृष्ट विद्यालय, रतलाम, प्रदीप कुमार पाण्डे, सहायक शिक्षक, उत्कृष्ट विद्यालय, बदनावर, जिला धार, डॉ. रतिराम धाकड़, शिक्षक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवपुरी, उपेन्द्र कुमार गुरुदेव, उत्कृष्ट विद्यालय, शाहपुर, जिला डिण्डोरी और श्री शशांक शुक्ला, शिक्षक, उत्कृष्ट विद्यालय, माधव नगर, उज्जैन शामिल हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent