पाठक मंच गोष्ठी 24 जुलाई को
Posted on 22 Jul, 2017 7:06 pm
भोपाल : शनिवार, जुलाई 22, 2017, 19:02 IST | |
साहित्य अकादमी के संयोजन में भोपाल जिले के पाठक मंच संयोजक एवं इनके नियमित पाठकों की एक-दिवसीय कार्यशाला 24 जुलाई को अपरान्ह 4.30 बजे होगी। स्वराज भवन में होने वाली कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री श्रीधर पराडकर ग्वालियर होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री विजयदत्त श्रीधर करेंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश