Posted on 07 Aug, 2018 6:28 pm

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री समाधान ऋण योजना की समीक्षा भी की गई।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि अगले 5 वर्षों की कार्य योजना का रोड-मैप तैयार करें। सहकारिता से अंत्योदय योजना, सहकारिता विभाग द्वारा नवाचार के माध्यम से रोजगार सृजन और स्किल डेव्हलपमेंट के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों और सहकारी साख समितियों को सशक्त बनाने के लिये बहु-उद्देश्यीय दुकान और अन्य कार्यक्रमों को कार्य योजना में सम्मिलित करें।

राज्य मंत्री श्री ने बताया किकिसानों को सुविधा के लिये सहकारी बैंक द्वारा रूपे-कार्ड दिये जा रहे हैं। अब तक 55 प्रतिशत किसानों को रूपे-कार्ड का वितरण किया जा चुका है, शेष को 31 अगस्त तक वितरण सुनिश्चित किया जाये।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता, आयुक्त सहकारिता श्री केदार शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent