Posted on 12 May, 2019 2:15 pm

अब तक जो किशोर केवल चुनाव के पहले और इसके दौरान राजनैतिक दलों द्वारा सरकार बनाने का अवसर देने के लिए प्रचार-प्रसार के साक्षी मात्र हुआ करते थे। या फिर वे अपने बड़ों को विभिन्न दलों के पक्ष-विपक्ष में विचार व्यक्त करते अथवा दलों की चुनावी संभावनाओं को लेकर होने वाली बहसों के मूक साक्षी रहा करते थे। आज वे 18 वर्ष के मताधिकार हासिल होने पर खुद आने वाली सरकार की सूरत तय करने की स्थिति को पा रहे हैं। आज युवाओं ने बड़ी गंभीरता से सरकार चुनने के अपने लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहन करने आगे आए।

भिण्ड क्षेत्र में नंदनी, रश्मि और रीनू ने पहली बार किया मतदान

लोकसभा निर्वाचन-2019 में भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक-एक के मतदान केन्द्र पर 18 वर्षीय नंदनी उपाध्याय, रश्मि शर्मा और रीनू जैन ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। नंदनी और रश्मि ने बताया कि- 'पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर गर्व महसूस हो रहा है।'

युवा मतदाता भी रहे उत्सुक

जोश से लबरेज युवा मतदाता भी पहली बार वोट डालने को लेकर उत्सुक नजर आये। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ही मतदान केन्द्र -176 चारटोरिया में युवा मतदाता जसवंत सिंह लोधी, मलखान सिंह लोधी और संदीप नामदेव ने पहली बार निर्वाचन मेंभागीदारी की। वोट डालने के बाद खुश नजर आ रहे इन दोस्तों ने सेल्फी भी ली। इन्होंने कहा कि- 'मतदान कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है।'

युवा मतदाताओं ने ली सेल्फी

युवा मतदाता शाहबाज शेख अपने दोस्तों के साथ मतदान कर खुश नजर आए। वे मतदान करने विशेष तौर पर भोपाल से देवास आये।

पहली बार मतदान कर निभाई लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी

रायसेन में मतदान केन्द्र-137 पर युवा मतदाता पूर्णिमा सोनी ने पहली बार मताधिकार का उपयोग किया। पूर्णिमा मतदाता सूची में नाम अंकित होने के बाद से ही मतदान के लिये उत्साहित थीं। मतदान केन्द्र-123 में प्रभात कुशवाह ने भी पहली बार मतदान करने के बाद कहा कि- 'एक जागरूक मतदाता होने की जिम्मेदारी निभाकर अच्छा महसूस हो रहा है।''

सीहोर में आर्यमन और रिचा ने पहली बार किया मतदान

भोपाल संसदीय क्षेत्र के सीहोर विधानसभा क्षेत्र में आर्यमन और‍रिचा ने 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों घर पर मतदाता पर्ची आने के दिन से ही मतदान के लिये उत्सुक थे। रिचा मानती हैं कि- 'देश के विकास से ही सबका भविष्य जुड़ा है। इसलिये सभी को मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent