Posted on 16 Sep, 2018 10:22 pm

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशाओं से बात कर उनके दायित्वों को महत्व दिया है। संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने नर्मदा भवन में हुए दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की आशा एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और आँगनबाड़ी सहायिकाओं के सम्मान समारोह में यह बात कही। श्री गुप्ता ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिये आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशाओं को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित‍किया।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने कर्तव्यों को पैसे से मत आंकिए, समाज के निर्माण में आपका योगदान अमूल्य है। उन्होंने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की कार्य क्षमता तथा योग्यता पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ये ठान लें, तो प्रदेश से कुपोषण पूरी तरह समाप्त हो सकता है।

सम्मान समारोह को माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामदयाल प्रजापति ने भी संबोधित किया। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent