Posted on 29 Dec, 2017 3:05 pm

सतना जिले के मैहर क्षेत्र के बेलदरा गांव निवासी श्यामबाई साकेत व पूरे परिवार के चेहरे उस वक्त खिल उठे जब उन्होंने पहली बार अपने घर में विद्युतकर्मियों को मीटर लगाते व बिजली का कनेक्शन करते देखा। कुछ ऐसा ही माहौल हिनौता कला के रामकुमार कोल के घर में भी रहा। दरअसल, यह राशि उन्हें प्रधानमंत्री सौभाग्य हर घर बिजली योजना के तहत बिजली कनेक्शन से रोशन घर को देखकर मिली। विद्युत विभाग ने सतना जिले की 25 पंचायतों में कैम्प लगाकर 1192 बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया। बताया गया कि अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में सभी घरों में मीटर लगवाकर कनेक्शन का काम कराया और बिजली चालू कराई। अधीक्षण यंत्री वीके जैन ने बताया कि सभी कनेक्शनों में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई है।

विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री वीके जैन ने बताया कि बाबूपुर में 45, सराय 36, खोखम 48, बेला 31, थथौरा 69, कुआं 34 ,भुमकहर 47, गुझवा 35 मेहुती 31, रनेही 36, भरगवां 37, खरहा 22, ओबरा 29, मौहारी कटरा 36, पथरा 34, गुलवार 216, पड़मी 167, आमिन 32, हिनौता कला 28, खेरवा सानी 32, इचौल 58, जरियारी 26, चुनकुईया 18 जसो 26 व उसरार 19 सहित 25 पंचायतों में 1192 परिवारों को कनेक्शन देकर उनके घर बिजली पहुंचाई गई।

जिन गावों में विद्युत कंपनी द्वारा कनेक्शन बांटे गए हैं वहां के बगैर कनेक्शनधारी लोग लाइन में कटिया फंसाकर घर में बिजली जलाते थे। इससे जहां विद्युत कंपनी की बिजली चोरी होती थी वहीं कटिया फंसाने पर दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी। कंपनी द्वारा कनेक्शन देने के बाद ये लोग अब उपभोक्ता बन गए। मैहर के हिनौता कला के एक हितग्राही ने बताया कि कनेक्शन लेने के लिए पैसे नहीं थे लिहाजा तार में कटिया लगाकर घर में बिजली जलाते थे। अब कटिया फंसाने से मुक्ति मिल गई है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश