Posted on 06 Jul, 2017 6:05 pm

भोपाल : गुरूवार, जुलाई 6, 2017, 16:32 IST
 

पशुपालन एवं मत्स्य-पालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने आज आगर-मालवा जिले के ग्राम सालरिया (सुसनेर) पहुँचकर गौ-अभयारण्य का निरीक्षण किया। श्री आर्य ने अभयारण्य में पेयजल एवं सड़क निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

श्री आर्य ने बताया कि लगभग 32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह अभयारण्य अगले 2-3 माह में पूर्णत: आरंभ हो जायेगा। यहाँ पर 5000 गौ-वंश रखने की योजना है। फिलहाल यहाँ 500 गाय हैं। श्री आर्य ने परिसर में स्थित आवासीय भवन, अनुसंधान केन्द्र, पशु-शेड, सौर ऊर्जा पम्प, बॉयो गैस जनरेटर और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

पशुपालन मंत्री ने परिसर में नीम, पीपल और बरगद के पौधे रोपे। श्री आर्य ने बताया कि तीनों पौधों को एक साथ रोपना त्रिगुंडी कहलाता है, जिनकी परिक्रमा का तीन गुना फल मिलता है। निरीक्षण के दौरान सुसनेर विधायक श्री मुरलीधर पाटीदार, गौ-संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, संचालक पशुपालन डॉ. आर.के. रोकड़े भी मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent