Posted on 04 Jun, 2016 8:31 pm

जनसंपर्क, ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन तथा विकास का संकल्प लेने का आव्हान किया हैं। श्री शुक्ल ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाते हुए आम जनता को प्रेरित करना जरूरी हैं।

उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में वायु प्रदूषण, जल, मिट्टी, तापीय, विकरणीय, औद्योगिक, समुद्रीय, रेडियोधर्मी, नगरीय प्रदूषण, प्रदूषित नदियाँ और जलवायु बदलाव तथा ग्लोबल वार्मिंग के खतरे लगातार दस्तक दे रहे हैं। उन्होंने विकल्पों पर गम्भीर चिन्तन करने, टिकाऊ विकास तथा पर्यावरण को बिना हानि पहुँचाए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता बतायी है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent