Posted on 03 Jun, 2017 7:38 pm

भोपाल : शनिवार, जून 3, 2017, 18:58 IST
 

राज्य शासन ने जून माह में होने वाली पर्यावरण यात्रा का कार्यक्रम जारी किया है। मंत्रीगण अपने प्रभार के जिलों में होने वाली यात्रा में भाग लेंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव भोपाल जिले में 5, 6 एवं 9 जून, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार जबलपुर जिले में 5, 7 एवं 8 जून, जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र रीवा जिले में 14-15 जून, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले दमोह जिले में 14, 15, 16 और छतरपुर जिले में 9, 10 और 11 जून, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह 15, 16, 17 को खरगौन और 9, 10 एवं 11 जून को बड़वानी जिले, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 14, 25 एवं 26 जून को ग्वालियर और 22, 23, 24 जून को छिन्दवाड़ा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह 7, 8, 15 जून को शिवपुरी और 11, 12 एवं 17 जून को टीकमगढ़, श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे 7, 8 जून को उमरिया और 3, 4, 5 जून को सतना, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 17, 18, 19 जून को सागर और 10, 11, 12 जून को भिण्ड जिले में भ्रमण करेंगे।

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस 7, 10, 21 जून और 12, 18, 29 जून को नीमच, खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 5 और 15 जून को राजगढ़, ऊर्जा मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन 15, 16, 17 जून को खण्डवा और 7, 8, 9 जून को बुरहानपुर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 5, 14, 15 जून को शहडोल और 8, 9, 10 जून को सिंगरौली, पर्यावरण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य 5, 14, 15, 16, 22 और 23 जून को धार, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह 7, 18, 17 जून को नरसिंहपुर और 5, 14, 15 जून को सीहोर, नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह 10, 11, 12 जून को दतिया और 15, 16, 17 जून को मुरैना, गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 28, 29, 30 जून को उज्जैन और 21, 22, 23 जून को विदिशा जिले में पर्यावरण यात्रा में शामिल होंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया 23, 24, 25 जून को गुना और 20, 21, 22 जून को अशोकनगर, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी 10, 11, 12 जून को शाजापुर और 16, 17, 18 जून को रतलाम, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य 6, 7, 8 जून को बैतूल और 16, 17, 18 जून को हरदा, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन 9, 10, 11 जून को बालाघाट और 15, 16, 17 जून को सिवनी, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा 5, 15, 19 जून को देवास और 8, 17, 23 जून को आगर, जल-संसाधन राज्य मंत्री श्री हर्ष सिंह 14-15 जून को सीधी, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री संजय पाठक 21, 22, 23 जून को मण्डला और 5, 8, 9 जून को अनूपपुर, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव 5, 14, 15 जून को श्योपुर और 7, 8, 17 जून को पन्ना, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग 14, 15, 16 जून को झाबुआ और 21, 22, 23 जून को अलीराजपुर, वन राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा 14, 16, 21 जून को रायसेन और 5, 7, 9 जून को होशंगाबाद जिले में पर्यावरण यात्रा में भाग लेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश