Posted on 17 Jun, 2017 9:12 pm

भोपाल : शनिवार, जून 17, 2017, 20:34 IST
 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा टीकमगढ़ के प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह पृथ्वीपुर विकासखंड के ग्राम भोपालपुरा में पर्यावरण यात्रा एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिये पर्यावरण और बेटियों को सहेजें। उन्होंने लोगों को समझाईश दी कि बेटी और बेटे में भेद नहीं करें, बेटियों को खूब पढ़ायें। इस अवसर पर श्री रूस्तम सिंह ने 10वीं में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली कु.दीक्षा प्रजापति एवं अन्य छात्राओं का सम्मान किया। कु. दीक्षा को सम्मान स्वरूप 5000 रुपये भी दिये। कार्यक्रम में अतिथियों ने दिव्यांग बालक आकाश यादव सहित कु. रोनक अहिरवार एवं अन्य छात्रा-छात्राओं को सांकेतिक रूप से पाठ्य पुस्तकें वितरित कीं।

पर्यावरण यात्रा के पश्चात प्रभारी मंत्री एवं जन-प्रतिनिधियों ने शाला परिसर में पौधे लगाये और लोगों का आह्वान किया कि अपने घरों में, खेतों की मेढ़ों पर तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगायें तथा उनका संरक्षण करें।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश