Posted on 17 Oct, 2016 7:14 pm

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 17, 2016, 17:00 IST
 

पर्यावरण, पशुपालन एवं मत्स्योद्योग मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने आज नर्मदा गीत 'नर्मदा मैया तेरी जय-जयकार'' के रचयिता डॉ. शैलेन्द्र मिश्र को शॉल-श्रीफल और पाँच हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. मिश्र को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी नर्मदा नदी की स्वच्छता और संरक्षण पर आधारित इस गीत के लिये सम्मानित किया जा चुका है।

नर्मदा यात्रा में होगा नाटिका मंचन

पर्यावरण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य के समक्ष आज डिलाइट क्लब ने पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। मंत्री श्री आर्य ने नाटिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रकृति संरक्षण को आवाज देने का सशक्त एवं सराहनीय प्रयास है। अतएव इसे नर्मदा यात्रा में शामिल किया जायेगा। डिलाइट क्लब पाँच वर्ष से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं नशामुक्ति के लिये कार्य कर रहा है। क्लब के अध्यक्ष डॉ. सूरज पणीकर, श्रीमती रमा मूर्ति एवं सुनील राज भी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent