Posted on 11 Aug, 2017 7:41 pm

 

बैतूल जिले का कुकरू क्षेत्र अपने नैसर्गिक सौंदर्य के कारण पर्यटकों में दिनों-दिन लोकप्रिय होता जा रहा है। यहाँ के प्राकृतिक विहंगम दृश्य, नजदीकी मेल घाट और चीकलधारा (हिल-स्टेशन) पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बन रहे हैं। इसे देखते हुए ईको पर्यटन बोर्ड ने ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू की है। पर्यटकों के लिये जुलाई में विभिन्न पैकेज वाला जंगल कैम्प भी तैयार किया गया है, जिनकी पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।

एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पर्यटक mponling.gov.in पर जाकर ईको-टूरिज्म सिलेक्ट कर घर बैठे बुकिंग कर सकते हैं। कुकरू में पर्यटकों के लिये स्थानीय व्यंजन के साथ-साथ रात्रि विश्राम की व्यवस्था, कॉटेज एवं टेंट में रहेगी। इसी के साथ उन्हें नेचर ट्रेल, पक्षी-दर्शन, प्रकृति-दर्शन और अन्य गतिविधियों की भी सुविधा मिलेगी।

एक-दिवसीय पैकेज में कम से कम चार पर्यटकों का होना अनिवार्य है। तीन सौ रुपये प्रति पर्यटक वाले पैकेज में वेलकम ड्रिंक, लंच, कॉफी, प्लांटेशन भ्रमण, एम.एन. बुच प्वाइंट ट्रेक, भोण्डिया कुण्ड दर्शन, पवन ऊर्जा संयंत्र भ्रमण शामिल है। आठ सौ रुपये प्रति पर्यटक एक दिवस-रात्रि पैकेज में एल्पाइन टेंट में ठहरने की सुविधा, वेलकम ड्रिंक, लंच, कॉफी, प्लांटेशन भ्रमण, एम.एन. बुच प्वाइंट ट्रेक, भोण्डिया कुण्ड दर्शन, पवन ऊर्जा संयंत्र भ्रमण के साथ साहसिक गतिविधियाँ शामिल हैं।

एक दिवस-रात्रि 900 रुपये प्रति पर्यटक पैकेज में ईकोनॉमी कमरे में ठहरने की सुविधा के साथ वेलकम ड्रिंक, लंच, कॉफी, प्लांटेशन भ्रमण, एम.एन. बुच प्वाइंट ट्रेक, भोण्डिया कुण्ड दर्शन, पवन ऊर्जा संयंत्र भ्रमण के साथ साहसिक गतिविधियाँ शामिल हैं। जबकि 1000 रुपये प्रति पर्यटक वाले पैकेज में डीलक्स कमरे में एक दिन-रात ठहरने की सुविधा के साथ पर्यटक वेलकम ड्रिंक, लंच, कॉफी, प्लांटेशन भ्रमण, एम.एन. बुच प्वाइंट ट्रेक, भोण्डिया कुण्ड दर्शन, पवन ऊर्जा संयंत्र भ्रमण के साथ साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent