पर्यटन पर केन्द्रित राज्य स्तरीय शालेय क्विज प्रतियोगिता 27 सितम्बर को
Posted on 25 Sep, 2016 6:03 pm
भोपाल : रविवार, सितम्बर 25, 2016, 16:43 IST | |
मध्यप्रदेश पर्यटन पर केन्द्रित राज्य स्तरीय शालेय ऑडियो-विजुअल क्विज प्रतियोगिता भोपाल में 27 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे से की जा रही है। यह प्रतियोगिता टी.टी.नगर स्थित मॉडल हायर सेकेण्ड्री स्कूल में होगी। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में की जा रही प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण इसी दिन शाम 6 बजे किया जायेगा। समारोह में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री सुरेन्द्र पटवा एवं राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यटन-स्थलों के प्रति जागरूक बनाने, उनमें जिज्ञासा उत्पन्न करने और ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों से अवगत करवाकर उनका सामान्य ज्ञान और अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी 51 जिलों में पर्यटन पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता जुलाई माह में पूरे प्रदेश में एक साथ की गयी थी। प्रतियोगिता में जिला-स्तर पर शासकीय एवं निजी विद्यालय के कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं के लगभग 11 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी। जिला स्तर पर क्विज प्रतियोगिता की 51 विजेता टीम भोपाल में राज्य-स्तरीय ऑडियो-विजुअल क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश