Posted on 19 Apr, 2017 6:07 pm

भोपाल : बुधवार, अप्रैल 19, 2017, 18:06 IST
 

मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 'परख' वीडियो कान्फ्रेंस 22 अप्रैल को मंत्रालय स्थित एन. आई. सी. कक्ष से होगी । वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर से प्रदेश में पशु चिकित्सा की स्थिति, पशु चिकित्सा औषधालयों की स्थिति , अविवादित नामांतरण, बँटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा के साथ-साथ उपार्जन की प्रगति, पीडीएस डाटा में आधार सी‍डिंग , पीडीएस के पात्र /अपात्र हितग्राहियों की पहचान के लिए अभियान, उच्च्तम न्यायालय/उच्च न्यायालय में लंबित अवमानना प्रकरणों तथा अपील की अनुमति के प्रकरणों , राजस्व न्यायालयों की कम्प्यूटरीकरण परियोजना के अंतर्गत राजस्व प्रकरण का पंजीयन एवं उसका निवर्तन, राजस्व एवं अन्य मदों की वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों की समीक्षा के साथ साथ पेयजल परिवहन, प्रदेश में राज्य खनिज निगम द्वारा रेत खदानों की नीलामी , मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना , हेंडपंप एवं नल-जल योजनाओं के संधारण एवं सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश