Posted on 10 May, 2018 3:30 pm

छतरपुर जिले में नौगांव जनपद के ग्राम दौरिया में पप्पू अहिरवार के पास केवल 4 बीघा जमीन है। इस जमीन पर खेती तो होती है लेकिन उससे घर का खर्चा ही मुश्किल से चलता है। पप्पू ने कई बार परिवार के लिये पक्का मकान बनाने की सोची लेकिन धनाभाव के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाया।

एक दिन जनपद पंचायत कार्यालय जाकर मकान के लिये सहयोग के बारे में बातचीत की, तब उसे पता लगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना उस जैसे जरूरतमंदों को पक्का मकान देने के लिये ही चलाई जा रही है। उसने इस योजना का लाभ लेने के लिये बिना कोई देरी किये आवेदन दिया।

आज उसके पास खुद का पक्का मकान है। इसे बनाने के लिये शासन ने उसे तीन किश्तों में एक लाख 20 हजार रूपये दिये। पप्पू ने अपना यह घर बनाने में खुद मजदूरी की तो शासन ने मनरेगा योजना में मजदूरी का पैसा अलग से दिया। साथ ही, मकान में शौचालय भी बनवाया।

अब पप्पू अहिरवार अपने परिवार के साथ अपने सर्व-सुविधायुक्त पक्के मकान में रहता है। इसने खेती के लिये जैविक खाद बनाने का वर्मी पिट अपने आवासीय परिसर में ही बना लिया है। शासकीय कृषि विज्ञान केन्द्र ने इसके लिये पप्पू को वित्तीय मदद की है।

सक्सेस स्टोरी (छतरपुर)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश