पत्रकार श्री धनंजय प्रताप सिंह पर हमले की घटना दुखद
Posted on 05 Jul, 2020 6:17 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार श्री धनंजय प्रताप सिंह के साथ हुई घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं के दोषी व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन लोगों ने पत्रकार श्री धनंजय प्रताप सिंह के साथ ये हरकत की है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस एवं प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं को जगह नहीं दी जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री धनंजय प्रताप सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अभी श्री धनंजय प्रताप सिंह निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल्ली से पत्रकार श्री धनंजय प्रताप सिंह से फोन पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश