Posted on 23 Dec, 2016 6:59 pm

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 23, 2016, 18:27 IST
 

पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में ' क्या मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान को अनिवार्य किया जाना चाहिये?' विषय पर 13 विद्यालय के 51 प्रतिभागी ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख सचिव संसदीय कार्य एवं महानिदेशक पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ श्री वीरेन्द्र कुमार बाथम ने किया।

निर्णायक मंडल में राजनीतिक संपादक स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चेनल श्री प्रभु पटेरिया, विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र, शासकीय सरोजनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ. वंदना सिंह और संचालक संसदीय विद्यापीठ श्री राजेश गुप्ता शामिल थे।

प्रतियोगिता में कु. गुरमीत कौर कक्षा 12वीं सरस्वती बाल-मंदिर बाग दिलकुशा को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, कु. अनमोल सहगल, महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशन एक्सीलेंस, भोपाल को द्वितीय पुरस्कार 7,500, कुमारी शिखा यादव, महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशन एक्सीलेंस, भोपाल को तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपये, कुमारी विदुषी सिंह और कुमारी विप्रा भार्गव, सेंट थामस कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल भोपाल को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2500-2500 दिये गये हैं। अन्त में श्री एम.के.राजौरिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश