Posted on 26 Nov, 2016 5:55 pm

भोपाल : शनिवार, नवम्बर 26, 2016, 16:12 IST
 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कटनी, बुरहानपुर, झाबुआ, नीमच, खंडवा और मंदसौर जिले की 30 सितम्बर 2016 की स्थिति में रिक्त सीटों के उप/आम निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 17 दिसम्बर को होगा।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम-निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 26 नवम्बर से शुरू हो चुका है। नाम निर्देशन-पत्र 3 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 5 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापास लेने की अंतिम तारीख 7 दिसम्बर है। मतदान 17 दिसम्बर को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

मतगणना पंच पद के लिए मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में होगी। सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर 20 दिसम्बर को होगी। इस चरण में 327 पंच, 21 सरपंच और एक जनपद सदस्य के लिए आम/उप निर्वाचन होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश