Posted on 04 Feb, 2018 10:58 am

 
भोपाल : रविवार, फरवरी 4, 2018, 19:03 IST

 

 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से 11 लाख रुपये ऋण लेकर रायसेन निवासी पंकज पवार ने अपनी फेब्रिकेशन की फैक्ट्री प्रारम्भ कर दी है।

पंकज ने बी.एस.सी की डिग्री प्राप्त करने के बाद स्वयं का रोजगार स्थापित करने का मन बनाया। आर्थिक मदद उसे आदिम जाति वित्त विकास निगम द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से मिल गई है।

पंकज ने माह अक्टूबर 2017 में वेल्डिंग की दुकान खोली। अब धीरे-धीरे काम बढ़ने लगा है। दुकान पर पहले दो युवकों को मासिक वेतन पर रखा था। अब काम बढ़ने के कारण 6 युवकों को काम पर लगाया है।

पंकज अब अपनी दुकान से न केवल स्वयं के परिवार का बेहतर पालन-पोषण कर रहा है, बल्कि 6 अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहा है। पंकज ने बताया कि अब प्रति माह 50 हजार रुपए की आमदनी हो रही है। इससे उसे बैंक की किश्त चुकाने में किसी तरह की कठिनाई नहीं आ रही है।

पंकज को दुकान खोले हुए अभी चार माह ही हुए है, लेकिन बढ़ते हुए काम को देखकर दुकान के विस्तार की योजना बना रहा है। पंकज को स्वीकृत 11 लाख रुपए के ऋण में एक लाख 65 हजार रुपए की सब्सिडी भी मिली है।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent